गीता शोध संस्थान में रासलीला प्रशिक्षण शिविर (05 से 29 जून 2023) के अतर्गत प्रशिक्षणार्थी बालक-बलिकाओं को विधिक साक्षरता अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। अभियान से जुड़े श्री दीपक गोस्वामी ने बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों, चाइल्ड हैल्प लाइन आदि की जानकारी दी। इस मौके पर रासाचार्य व गीता शोध संस्थान का स्टाफ उपस्थित रहा।
Copyright © 2024-25 Geeta Shodh Sansthan Evam Rasleela Academy. All Rights Reserved, Maintained by SPARK